सावधान इंडिया ! टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए बजी खतरे की घंटी
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। जी हां, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो द हन्ड्रेड टूर्नामेंट में तूफानी फॉर्म में हैं और अगर उनका फॉर्म ऐसा...
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। जी हां, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो द हन्ड्रेड टूर्नामेंट में तूफानी फॉर्म में हैं और अगर उनका फॉर्म ऐसा ही चलता रहा, तो टीम इंडिया की राह काफी मुश्किल होने वाली है।
द हन्ड्रेड में वेल्शफायर की कप्तानी कर रहे बेयरस्टो ने साउदर्न ब्रेव टीम के खिलाफ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक डाले और इस दौरान उनके बल्ले से 5 लंबे-लंबे छक्के और पांच चौके भी देखने को मिले। उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत उनकी टीम 18 रन से मैच जीतने में सफल रही।
Trending
अगर इस लीग में बेयरस्टो के फॉर्म पर नजर डालें, तो वो लगातार दो अर्द्धशतक लगा चुके हैं और जिस लय में वो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर लगता ही नहीं है कि उन्हें कोई गेंदबाज़ आउट भी कर पाएगा। इस लिहाज से जो रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो भी विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ 4 अगस्त से होने जा रहा है। इंग्लिश टीम भारत से पिछली टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने के लिए भी बेताब होगी और इसलिए इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।