जॉनी बेयरस्टो के क्रिकेटर पिता ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, पापा को लटका देखकर टूट गया था 8 साल का बेटा
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जॉनी बेयरस्टो ने अपने शानदार खेल की बदौलत लाखों फैंस बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो भी क्रिकेटर थे।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जॉनी बेयरस्टो ने अपने शानदार खेल की बदौलत लाखों फैंस बनाए हैं। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो जिन्होंने खुद इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला था उन्होंने 46 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी।
जिस वक्त जॉनी बेयरस्टो के सिर से पिता का साया उठा उस वक्त वह महज 8 साल के थे। डेली टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो ने अपने पिता के बारे में बोलते हुए कहा था, ' घटना वाले दिन की सुबह मैंने उन्हें अलविदा कहा और अपनी बहन बेकी के साथ स्कूल चला गया था। क्रिसमस की छुट्टियां खत्म हो गई थीं और हम एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।'
Trending
जॉनी बेयरस्टो ने आगे कहा, 'मेरे पिता डेविड बेयरस्टो केवल 46 साल और 126 दिन के थे, जब उन्होंने लगभग 20 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। मेरी मम्मी जेनेट, मेरी बहन बेकी और मैं हर दिन की तरह जब घटना वाली जनवरी की ठंड भरी रात को 8.30 बजे घर लौटे थे तब हमनें उन्हें सीढ़ी से लटका हुआ पाया था।'
"His mum has been his rock"
— BBC 5 Live Sport (@5liveSport) October 19, 2017
Michael Vaughan on how Jonny Bairstow adjusted to life without his father. pic.twitter.com/XGYN67nzcX
बेयरस्टो ने कहा, 'मेरे पिताजी की मौत के बारे में जब पुछताछ हो रही थी तो उसमें मैंने भाग नहीं लिया था उनकी मानसिक स्थिति के बारे में मैंने लोगों को कहते सुना कि वह अवसाद और तनाव से पीड़ित थे। लेकिन मेरे लिए मेरे पिता सिर्फ मेरे पिता थे एकदम ऊर्जा से भरे हुए। मैंने उन्हें कभी भी अपने या अपने भविष्य के बारे में संदेह या शंका करते हुए नहीं देखा था। वह मुझे विचलित होने वाले व्यक्ति की तरह कभी नहीं लगते थे।'
The moving story of the talented England cricketer, Jonny Bairstow, whose father, like him a Test wicket-keeper, committed suicide when YJB was a child: https://t.co/wFj6VZu1uq
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 17, 2017
कुछ समय के लिए पिता से नाराज था: जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि मुझे छोड़ने के लिए मैं अपने पिताजी से केवल कुछ समय के लिए नाराज था। यह उनकी मृत्यु के तुरंत बाद हुआ था, जब चीजें और खराब हो गई थीं। मुझे बाद में एहसास हुआ कि वह हमें प्यार करते थे और हमेशा मेरे लिए दिल से अच्छा चाहते थे।