Advertisement

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का बयान, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी

वेलिंग्टन, 29 अक्टूबर | इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए उनकी टीम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी। टी-20 विश्व कप अगले साल...

Advertisement
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का बयान, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का बयान, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 29, 2019 • 04:43 PM

वेलिंग्टन, 29 अक्टूबर | इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए उनकी टीम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी। टी-20 विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 29, 2019 • 04:43 PM

आईसीसी ने बेयरस्टो के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि यह टी-20 विश्व के लिए हमारी तैयारियों की शुरुआत है। 50 ओवर के विश्व कप का साइकल चर साल पहले शुरू हुआ था और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हमने उस विश्व कप में खेला उसी तरह का प्रदर्शन आगामी टी-20 विश्व कप में भी करने में कामयाब रहेंगे।"

Trending

बेयरस्टो ने कहा, "इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का यह एक बेहतरीन समय है। कुछ बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक टीम के लिए बहुत क्रिकेट खेली है और वे सभी एक साथ हैं। उन्हें उतार-चढ़ाव से जूझने का अनुभव भी है।"

बेयरस्टो ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में 45 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इंग्लैंड को इस साल हुए विश्व कप का खिताब दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका निभाई रही थी।

Advertisement

Advertisement