एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 83 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन बना दिए हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और क्रिस वोक्स की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाजों पर नकेल कसकर रखी। अगर मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के अर्द्धशतक ना आए होते तो शायद ऑस्ट्रेलिया की हालत और पतली होती।
इस टेस्ट मैच में सभी की निगाहें जॉनी बेयरस्टो पर भी थी क्योंकि शुरुआती मैचों में उनकी विकेटकीपिंग को लेकर दिग्गजों ने उनकी काफी आलोचना की थी लेकिन इस टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने ना सिर्फ अच्छी विकेटकीपिंग की बल्कि एक शानदार कैच पकड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया। उनके इस कैच का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
बेयरस्टो का ये कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 63वें ओवर में देखने को मिला जब क्रिस वोक्स के ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श के बल्ले का किनारा लगा और गेंद बेयरस्टो के दाईं ओर जा रही थी लेकिन बेयरस्टो ने सही समय पर स्ट्रेच किया और एक हाथ से इश गजब के कैच को पकड़ लिया। इस कैच को पकड़ते ही उनका जश्न देखने लायक था। अपने जश्न से मानो वो अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हों।
JONNY BAIRSTOW! #Ashes #AUSvENG #Australia #OldTrafford pic.twitter.com/OnRWkbGcxC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 19, 2023