Advertisement

VIDEO: जॉनी बेयरस्टो ने एक हाथ से पकड़ा कैच, शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न

जॉनी बेयरस्टो ने चौथे एशेज टेस्ट मैच के दौरान विकेट के पीछे एक हाथ से कैच पकड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनके इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
VIDEO: जॉनी बेयरस्टो ने एक हाथ से पकड़ा कैच, शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न
VIDEO: जॉनी बेयरस्टो ने एक हाथ से पकड़ा कैच, शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 20, 2023 • 11:16 AM

एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 83 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन बना दिए हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और क्रिस वोक्स की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाजों पर नकेल कसकर रखी। अगर मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के अर्द्धशतक ना आए होते तो शायद ऑस्ट्रेलिया की हालत और पतली होती।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 20, 2023 • 11:16 AM

इस टेस्ट मैच में सभी की निगाहें जॉनी बेयरस्टो पर भी थी क्योंकि शुरुआती मैचों में उनकी विकेटकीपिंग को लेकर दिग्गजों ने उनकी काफी आलोचना की थी लेकिन इस टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने ना सिर्फ अच्छी विकेटकीपिंग की बल्कि एक शानदार कैच पकड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया। उनके इस कैच का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Trending

बेयरस्टो का ये कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 63वें ओवर में देखने को मिला जब क्रिस वोक्स के ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श के बल्ले का किनारा लगा और गेंद बेयरस्टो के दाईं ओर जा रही थी लेकिन बेयरस्टो ने सही समय पर स्ट्रेच किया और एक हाथ से इश गजब के कैच को पकड़ लिया। इस कैच को पकड़ते ही उनका जश्न देखने लायक था। अपने जश्न से मानो वो अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हों।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बेयरस्टो ने पहली पारी में अपनी विकेटकीपिंग से तो दिल जीत लिया लेकिन इंग्लिश टीम को उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी क्योंकि इस सीरीज में बेयरस्टो अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनका बल्ला चलना बहुत जरूरी होगा। इसके साथ ही दूसरे दिन जब इंग्लिश टीम मैदान पर उतरेगी तो उनका मकसद ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करना होगा और उसके बाद अगर पहली पारी में इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की तो वो एक बड़ी लीड भी हासिल कर लेंगे।

Advertisement

Advertisement