VIDEO: 'ये कैच नहीं बेयरस्टो ने मैच पकड़ा है', करिश्माई कैच और राहुल का काम तमाम
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 354 रन की पहाड़नुमा लीड हासिल कर ली है। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक केएल राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 354 रन की पहाड़नुमा लीड हासिल कर ली है। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक केएल राहुल का विकेट भी गंवा दिया है।
केएल राहुल जो इस सीरीज में भारत के सफलतम बल्लेबाज़ रहे थे, तीसरे टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और जॉनी बेयरस्टो के करिश्माई कैच के चलते पवेलियन लौट गए। राहुल को क्रेग ओवरटन ने आउट करके इंग्लिश टीम को पहली सफलता दिलाई।
Trending
ओवरटन भारतीय पारी का 19वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप्स में जा रही थी और बेयरस्टो ने अपनी बाईं ओर जा रही गेंद को एक हाथ से लपक कर सभी को हैरान कर दिया। यहां तक कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने वो कैच पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर बेयरस्टो के इस कैच का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
WHAT A CATCH!!
— England Cricket (@englandcricket) August 27, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/UakxjzUrcE
#ENGvIND pic.twitter.com/WvIoJ2ct5j
उनके इस करिश्माई कैच के चलते भारतीय टीम को अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा और इस समय रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मैच बचाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।