Cricket Image for Jonny Bairstow Took Revenge Of Test Series In Odis After Replied To Gavaskar Over ( Jonny Bairstow (Image Source: Google))
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के फॉर्म को लेकर कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रूकने के 'इच्छुक नहीं' है।
हालांकि अब बेयरस्टो ने गावस्कर की टिप्पणी का जवाब दिया है। बेयरस्टो भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चार टेस्ट पारियों में तीन बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी करत हुए पहले वनडे में 94 रन और दूसरे वनडे में 124 रनों की पारी खेली।
बेयरस्टो ने कहा, "मुझे यह जानने में दिलचस्पी है कि कैसे एक राय बनाई जा सकती है, खासकर जब मेरे और उनके बीच कोई संवाद नहीं हुआ हो।"