Advertisement
Advertisement
Advertisement

West Indies vs England: जॉनी बेयरस्टो ने अकेले दम पर इंग्लैंड की पारी को संभाला,ठोका शानदार शतक  

West Indies vs England:  जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के

Advertisement
West Indies vs England: जॉनी बेयरस्टो ने अकेले दम पर इंग्लैंड की पारी को संभाला,ठोका शानदार शतक  
West Indies vs England: जॉनी बेयरस्टो ने अकेले दम पर इंग्लैंड की पारी को संभाला,ठोका शानदार शतक   (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2022 • 11:51 AM

West Indies vs England:  जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक बेयरस्टो रन क्रिस वोक्स 24 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2022 • 11:51 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ टॉप बल्लेबाज 48 रन के कुल स्कोर तक टॉप चार बल्लेबाज आउट हो गए। इंग्लैंड टीम की सलामी जोड़ी एलेक्स लीस और जैक क्रॉली के खराब प्रदर्शन से टीम शुरुआत में ही डगमगा गई। लीस चार रन बनाकर गेंदबाज केमार रोच के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, क्रॉली आठ रन बनाकर गेंदबाज जेडन सील्स के ओवर में कैच थमा बैठे। कप्तान जो रूट (13) और डेनियल लॉरेंश (20) भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे।

इसके बाद बेन स्टोक्स (36 रन) और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पारी को संभाला और पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की।  स्टोक्स के पवेलियन लौटने के बाद बेयस्टो औऱ बेन फोक्स ने छठे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। फोक्स 42 रन बनाकर गेंदबाज होल्डर के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

बेयरस्टो 216 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 109 रन, वहीं वोक्स 51 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वेस्टइंडीज के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए केमार रोच, जेडन सील्स और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Advertisement

Advertisement