Jos Buttler Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025 ) का दूसरा मुकाबला बुधवार, 06 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम, मैनचेस्टर में खेला जाएगा जहां इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) अपने बैट से धमाल मचाकर बाबर आज़म (Babar Azam) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अगर जोस बटलर मैनचेस्टर के लिए एक अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो ऐसा करते हुए वो टी20 फॉर्मेट में अपने 94 अर्धशतक पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो बाबर आज़म को पछाड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि जोस ने अब तक 432 टी20 इनिंग में 93 अर्धशतक ठोके हैं, वहीं बाबर आज़म ने 309 टी20 इनिंग में 93 अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 111 अर्धशतक बनाए हैं।