Advertisement

जोस बटलर भारत की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर,भारत के खिलाफ तीसरे T20I में बनाने होंगे 18 रन

India vs England 3r T20I:  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के पास मंगलवार (28 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में...

Advertisement
जोस बटलर भारत की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर,भारत के खिलाफ तीसरे T20I में बनाने होंगे 18 रन
जोस बटलर भारत की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर,भारत के खिलाफ तीसरे T20I में बनाने होंगे 18 रन (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2025 • 01:01 PM

India vs England 3r T20I:  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के पास मंगलवार (28 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। 34 साल के बटलर अगर इस मैच में 18 रन बना लेते हैं तो बतौर विदेशी बल्लेबाज भारत की धरती पर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2025 • 01:01 PM

अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम भारत में बतौर विदेशी सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने भारत में 25 टी-20 इंटरनेशनल में 25.27 की औसत और 164.49 की स्ट्राईक रेट से 556 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं औऱ बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है। वहीं बटलर ने अभी तक भारत में 19 टी-20 इंटरनेशनल में 44.91 की औसत और 153.56 की स्ट्राईक रेट से 539 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। 

Trending

12 टी-20 इंटरनेशनल में 458 रन के साथ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 14 टी-20 इंटरनेशनल ने 445 रन बनाए हैं। 

बतौर विदेशी भारत में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन

मोहम्मद नबी – 25 टी-20 इंटरनेशनल  में 556 रन

जोस बटलर – 19 टी-20 इंटरनेशनल  में 539 रन

क्विंटन डी कॉक – 12 टी-20 इंटरनेशनल  में 458 रन

ग्लेन मैक्सवेल – 14 टी-20 इंटरनेशनल  में 445 रन

मोहम्मद शहजाद – 13 टी-20 इंटरनेशनल  में 435 रन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि बटलर मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। इस सीरीज में इंग्लैंड 0-2 से पिछड़ रही है, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं। उन्होंने पहले दो मैच में 56.50 की औसत से 113 रन बनाए हैं। ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 68 रन की पारी खेली थी, वहीं चेन्नई में हुए मुकाबले में उनके बल्ले से 45 रन आए थे। 

Advertisement

Advertisement