बटलर ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला,अंग्रेंजों का विशाल स्कोर ()
मुंबई, 9 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 125 ओवरों में आठ विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं।
पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट को लेकर फाइनल फैसला, जानें मैच होगा या नहीं।
पहले सत्र की समाप्ति तक जोस बटलर (नाबद 64) और जैक बाल (नाबाद 29) क्रिज पर जमे हुए हैं।
बटलर ने अपनी पारी में अभी तक 122 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगा चुके हैं। दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के पहले सत्र में 97 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए।