जोस बटलर 1 रन बनाते ही तोड़ देंगे इयान बेल का रिकॉर्ड,न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रचने (Image Source: AFP)
New Zealand vs England 2nd ODI: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास बुधवार (29 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा।
बटलर ने अभी तक 194 वनडे मैच की 167 पारियों में 5416 रन बनाए हैं। सिर्फ 1 रन बनाते ही वह वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इयान बेल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। बेल के नाम भी 161 मैच की 157 पारियों में 5416 रन दर्ज हैं।
इस लिस्ट में जो रूट (7303) औऱ इयोन मोर्गन (6957) ही उनसे आगे हैं।