इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते बुधवार (30 अगस्त) को रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर खूब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, इसके पीछे की वजह मैदान पर बटलर का ब्रेन फेड होना है।
जी हां, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान मैदान पर ऐसी घटना घटी जिसके दौरान जोस बटलर की दिमाग की बत्ती पूरी तरह गुल नजर आई। यहां बटलर ने एक ऐसा रिव्यू लिया था जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
One of the strange review ever in cricket.....!!!!pic.twitter.com/yt9dNwq9Xu
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2023
बटलर का यह बेहद खराब रिव्यू न्यूजीलैंड की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और ऐडम मिल्ने बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं इंग्लिश टीम के लिए गेंदबाजी कर रहे थे लियाम लिविंगस्टोन। इस ओवर की तीसरी गेंद लिविंगस्टोन ने ग्लेन फिलिप्स को विकेटों के सामने रखी जिस वजह बल्लेबाज ने डिफेंस किया।
Blind Cricketers Bhi Yesa Review Nahi Lete
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) August 31, 2023
Is Wicket keeper ko 2 baar retirement dilao
— Sir-Kid (@ooobhaishab) August 31, 2023