Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ चोटिल

India vs Australia 3rd Test: भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बीत में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पिंडली में...

Advertisement
IND vs AUS:\ भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ चोटिल
IND vs AUS:\ भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ चोटिल (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 17, 2024 • 07:42 AM

India vs Australia 3rd Test: भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बीत में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पिंडली में दर्द के चलते चौथे दिन के खेल में एक ओवर डालने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 17, 2024 • 07:42 AM

हेजलवुड खेल की शुरुआत में मैदान पर देरी से आए और जब वह आक्रमण पर आए तो काफी थके हुए दिखे, मुश्किल से 131 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। उनके ओवर के बाद हुए ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पर कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो से बातचीत करने के बाद मैदान से बाहर गए। 

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "जोश हेजलवुड ने आज सुबह वॉर्म-अप के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायत की।" "चोट कितनी गंभीर है इसका आकलन करने के लिए उसे स्कैन के लिए ले जाया जाएगा।"

अब संदेह की है कि वह मुकाबले में दोबारा गेंदबाजी करने उतरेंगे या नहीं। उन्होंने तीसरे दिन के खेल के दौरान पहली पारी में 5 ओवर गेंदबाजी की और विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि साइड्र स्ट्रेन से ठीक होकर हेजलवुड ने इस मैच से ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी की थी। पर्थ में हुए पहले टेस्ट के बाद वह दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए थे और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला था। अगर हेजलवुड की चोट गंभीर होती है तो उनकी जगह मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में बोलैंड फिर वापसी कर सकते हैं। मेलबर्न में बैलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

Advertisement

Advertisement