Josh Inglis 3 Sixes vs Mayank Yadav: धर्मशाला (Dharamsala) में खेले गए IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली और इस समय वो 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
पंजाब किंग्स की इस जीत में जोश इंग्लिस ने भी अहम भूमिका निभाई और आउट होने से पहले 14 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।इन 4 में से तीन छक्के तो मयंक यादव के एक ओवर में लगातार तीन गेंदों में ही आ गए। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिस ने मयंक यादव की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी।
पिछले पूरे आईपीएल सीजन में अपनी गति और निरंतरता से प्रभावित करने वाले मयंक इस सीजन में अभी तक वापसी के बाद से कुछ खास लय में नजर नहीं आए और पंजाब के खिलाफ मैच में भी ये सिलसिला जारी रहा। इंग्लिस ने मयंक को आड़े हाथों लेते हुए उनके पहले ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। इन छक्कों ने न केवल पंजाब के खेमे में जोश भर दिया, बल्कि एलएसजी पर दबाव भी बढ़ा दिया। इंग्लिस के इन छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Josh Inglish tearing Mayank Yadav pic.twitter.com/QFxH1uhHdo
— cricketvideoz (@cricketvid98507) May 4, 2025