Advertisement
Advertisement
Advertisement

डुमिनी ने वनडे क्रिकेट में किया ये खास कमाल, साउथ अफ्रीका के लिए रच दिया ऐसा रिकॉर्ड

30 सितंबर। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यहां डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पूरा स्कोरकार्ड दक्षिण अफ्रीका

Advertisement
डुमिनी ने वनडे क्रिकेट में किया ये खास कमाल, साउथ अफ्रीका के लिए रच दिया ऐसा रिकॉर्ड Images
डुमिनी ने वनडे क्रिकेट में किया ये खास कमाल, साउथ अफ्रीका के लिए रच दिया ऐसा रिकॉर्ड Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 30, 2018 • 08:08 PM

30 सितंबर। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यहां डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 30, 2018 • 08:08 PM

पूरा स्कोरकार्ड

Trending

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 34.1 ओवर में 117 रन पर ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है। जिम्बाब्वे के लिए एल्टन चिगुम्बुरा ने सर्वाधिक 27 और कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 25 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिदी ने 19 रन पर तीन विकेट, कगिसो रबादा ने 34 रन पर दो विकेट, एंडिले फेहलुकवायो ने 22 रन पर दो विकेट, इमरान ताहिर ने 23 रन पर दो विकेट और विलेम मुल्डर ने 19 रन पर एक विकेट हासिल किए। 

जिम्बाब्वे से मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 58 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 44 रन की पारी खेलकर 26.1 ओवर में पांच विकेट शेष रहते मेजबान टीम को जीत दिला दी। 

क्लासेन ने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। एडेन मारक्रम ने 27, ज्यां पॉल डुमिनी ने नाबाद 16 और विलेम मुल्डर ने नाबाद 14 रन बनाए। 

डुमिनी ने इसके साथ वनडे में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह वनडे में 5000 रन पूरा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के लिए टेंडई चेटारा और वेलिंग्टन मसकादजा ने दो जबकि ब्रैंडन मवुता ने एक सफलता हासिल की। 

Advertisement

Advertisement