Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का यह दिग्गज इस प्लान के सहारे मैदान पर उतरने वाला है, टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान

केपटाउन, 4 जनवरी | भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही सीरीज में अपना 'ए' गेम (सर्वश्रेष्ठ खेल) खेलना चाहते हैं। विजय ने कहा

Advertisement
मुरली विजय
मुरली विजय ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 04, 2018 • 02:45 PM

केपटाउन, 4 जनवरी | भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही सीरीज में अपना 'ए' गेम (सर्वश्रेष्ठ खेल) खेलना चाहते हैं। विजय ने कहा कि वह सकारात्मक मानसिकता के साथ इस सीरीज में उतर रहे हैं।

विजय ने अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, "मैं बस मैदान पर जाना चाहता हूं और जो भी सामने आए, उसका सामना करना चाहता हूं। मैं बस अपना 'ए' गेम खेलना चाहता हूं और अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता कि आने वाले दिनों में क्या होगा। मैं बस अपने आप को तैयार करना चाहता हूं और आत्मविश्वास के साथ जाना चाहता हूं जिसमें इस समय मैं हूं।"
दक्षिण अफ्रीका के हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं लेकिन विजय का मानना है कि स्पिनरों का रोल भी यहां काफी अहम है। 

उन्होंने कहा, "यह हकीकत में काफी अहम रोल है क्योंकि इससे तेज गेंदबाजों को भी सहयोग मिलता है। अगर आप मैच में स्पिन गेंदबाजों को खिलाते हैं तो वे कुछ विकेट निकालकर बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।" विजय ने कहा कि इस बार वह पिछली बार की अपेक्षा अच्छी तरह तैयारी करके आए हैं। 

विजय ने कहा, "मैं पिछली बार की अपेक्षा इस बार अच्छी तैयारी करके आया हूं। टेस्ट मैच में आप बंधाई सोच के साथ नहीं जा सकते कि इतनी गेंद खेलने से छोड़नी ही है। आपको गेंद छोड़ने के साथ ही यह पता होना चाहिए कि आपको रन कैसे बनाने हैं।"

पिच के बारे में विजय ने कहा, "यह काफी हरी है। मैं नहीं जानता कि यह पहले दिन किस तरह का व्यवहार करेगी। एक सलामी बल्लेबाज के लिए, स्विंग का सामना बाउंस के मुकाबले अधिक मुश्किल होता है। निजी तौर पर मुझे लगता है कि मैं बाउंस से निपट लूंगा लेकिन अगर गेंद स्विंग हो रही हो तो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होती है।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 04, 2018 • 02:45 PM

Trending

Advertisement

Advertisement