Advertisement

हेडन और मैं सेमीफाइनल मैच में 3 घंटे के लिए अपनी दोस्ती खत्म कर देंगे: जस्टिन लैंगर

पाकिस्तान इस समय ग्रुप 2 में टॉप पर है जबकि इंग्लैंड ग्रुप 1 में टॉप पर काबिज़ है। मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर पक्के दोस्त हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर ऑस्ट्रेलिया के कोच ने बड़ी बात कही है।

Advertisement
Cricket Image for Justin Langer Says Matthew Hayden And I Put Our Friendship Down
Cricket Image for Justin Langer Says Matthew Hayden And I Put Our Friendship Down (Justin Langer and Matthew Hayden)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 07, 2021 • 08:58 PM

पाकिस्तान इस समय ग्रुप 2 में टॉप पर है जबकि इंग्लैंड ग्रुप 1 में टॉप पर काबिज़ है। ग्रुप 2 में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी (यदि पाकिस्तान स्कॉटलैंड से नहीं हारता है)। इसी क्रम में, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने फनी बैंटर की शुरुआत कर दी है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 07, 2021 • 08:58 PM

मालूम हो कि मैथ्यू हेडन को टी20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के कोच हैं। लैंगर और हेडन दोनों ही बेस्ट फ्रेंड्स हैं और लंबे समय से एक दूसरे के साथी रहे हैं। हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले लैंगर ने कहा है कि कैसे वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी दोस्ती को अलग रखेंगे। 

Trending

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि वह टूर्नामेंट में रहते हुए पेशेवर रहना पसंद करते हैं और बीच में दोस्ती नहीं लाएंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बोलते हुए लैंगर ने कहा, 'मुझे पता है कि वह संयुक्त अरब अमीरात में है। हेडन यहां अपने समय का आनंद ले रहा होगा, लेकिन पेशेवर होने के कारण हमारा ध्यान मैच की तरफ केंद्रित है। हम पूरे समय टेक्स्टिंग करते रहे हैं, लेकिन हमारे पास कोई अंतर्दृष्टि नहीं है क्योंकि हम पेशे को अलग रखते हैं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

लैंगर ने आगे कहा, 'हेडन और मैं सेमीफाइनल गेम के दौरान तीन घंटे के लिए अपनी दोस्ती को भूला देंगे।' बता दें कि पाकिस्तान टीम टी20 विश्व कप 2021 को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता। दोनों टीमों के बीच फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखे जाने की उम्मीद होगी। 

Advertisement

Advertisement