Kagiso Rabada vs Kamran Ghulam : कप्तान शान मसूद (Shan Masood) औऱ बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में लड़ाई जारी रखी है। फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में अभी भी अफ्रीकी टीम के स्कोर से 109 रन पीछे है जबकि उनके हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं।
टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने पहले ही सेशन में खुर्रम शहजाद और कामरान गुलाम के विकेट गंवा दिए। हालांकि, गुलाम जिस गेंद पर आउट हुए उस गेंद पर शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता। रबाडा की इस गेंद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गुलाम पाकिस्तानी पारी के 67वें ओवर में आउट हुए।
रबाडा ने इस ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के पास डाली जो कि एक फुल-लेंथ गेंद थी। ये गेंद पिच होने के बाद गुलाम के लिए अंदर की तरफ आई।ड्राइव करने की कोशिश कर रहे बल्लेबाज ने लाइन को गलत समझा और सीधी गेंद के लिए खेला। लेकिन रबाडा की गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर ऑफ स्टंप को हिला गई। इसके बाद रबाडा को गुस्से में विकेट का जश्न मनाते हुए भी देखा गया। आप वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Did Rabada did just say ‘Fu*k You!’ to Kamran Ghulam?
— Harris Sultan (@TheHarrisSultan) January 6, 2025
What a dick! pic.twitter.com/V5Fb7kzEQr