Advertisement

VIDEO: कगिसो रबाडा ने कामरान गुलाम को डाली 'Unplayable' बॉल, देखने लायक था सेलिब्रेशन

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम को एक ऐसी बॉल डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।

Advertisement
VIDEO: कगिसो रबाडा ने कामरान गुलाम को डाली 'Unplayable' बॉल, देखने लायक था सेलिब्रेशन
VIDEO: कगिसो रबाडा ने कामरान गुलाम को डाली 'Unplayable' बॉल, देखने लायक था सेलिब्रेशन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 06, 2025 • 04:49 PM

Kagiso Rabada vs Kamran Ghulam : कप्तान शान मसूद (Shan Masood) औऱ बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में लड़ाई जारी रखी है। फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में अभी भी अफ्रीकी टीम के स्कोर से 109 रन पीछे है जबकि उनके हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 06, 2025 • 04:49 PM

टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने पहले ही सेशन में खुर्रम शहजाद और कामरान गुलाम के विकेट गंवा दिए। हालांकि, गुलाम जिस गेंद पर आउट हुए उस गेंद पर शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता। रबाडा की इस गेंद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गुलाम पाकिस्तानी पारी के 67वें ओवर में आउट हुए।

Trending

रबाडा ने इस ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के पास डाली जो कि एक फुल-लेंथ गेंद थी। ये गेंद पिच होने के बाद गुलाम के लिए अंदर की तरफ आई।ड्राइव करने की कोशिश कर रहे बल्लेबाज ने लाइन को गलत समझा और सीधी गेंद के लिए खेला। लेकिन रबाडा की गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर ऑफ स्टंप को हिला गई। इसके बाद रबाडा को गुस्से में विकेट का जश्न मनाते हुए भी देखा गया। आप वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि, पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि चौथे दिन लंच तक कप्तान शान मसूद 137 रन बनाकर नाबाद हैं और अब पाकिस्तान को इस टेस्ट में बचाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर है। दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही और मसूद ने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े। बाबर आजम ने 124 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए और मार्को यान्सेन का शिकार बने। वहीं, मसूद अभी भी नाबाद खेल रहे हैं।

Advertisement

Advertisement