कगिसो रबाडा को इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से लगता है डर Images (Twitter)
24 नवंबर। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के सनसनी मचाने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके सामने उन्हें गेंदाबजी करने से डर लगता है।
कगिसो रबाडा ने माना कि विराट कोहली के सामने तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा काम होता है। आपको बता दें कि फैन्स को भी कगिसो रबाडा और विराट कोहली के बीच मैदान पर जंग देखने में काफी मजा आता है।
गौरतलब है कि कगिसो रबाडा के सामने विराट कोहली ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस किया है। अबतक दोनों का सामना 11वनडे और 6 टेस्ट मैचों के दौरान हुआ है लेकिन विराट कोहली को रबाडा केवल दो दफा ही आउट कर पाए हैं। स्कोरकार्ड