Cricket Image for VIDEO : बुलेट ट्रेन की तरह भागते हुए आए रबाडा, एक हाथ से फेंका थ्रो और कर दिया रनआ (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 25वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 142 रन पर ऑलआउट कर दिया है। इसका मतलब ये है कि अब दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए 143 रन बनाने होंगे।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा गेंद से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अपनी फील्डिंग से उन्होंने लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। रबाडा ने एक शानदार कैच पकड़ा और इसके अलावा एक हैरान कर देने वाला रनआउट भी अंज़ाम दिया।
ये रनआउट श्रीलंका की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला जब चरिथ असलांका ने गेंद को लेग साइड पर पुश करके दो रन भागने की कोशिश की। रबाडा डीप मिडवेकट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और गेंद उनकी तरफ ही जा रहा था और ऐसा लग रहा था कि असलांका आसानी से दो रन पूरे कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।