वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल(WTC) के पहले दिन एक बड़े मुकाबले के बीच ऐसा वाकया हो गया जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जब रबाडा एक चौका रोकने के लिए दौड़े और डाइव लगाया, तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल सीरियस अंदाज़ में खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मैदान पर एक मजेदार नज़ारा भी देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा मैदान पर एक बाउंड्री बचाने की कोशिश में खुद को ही शर्मिंदा कर बैठे।
ये वाकया हुआ पहली पारी के 44वें ओवर में, जब ऑफ स्पिनर एडन मार्करम गेंदबाज़ी कर रहे थे। बल्लेबाज़ ब्यू वेबस्टर ने एक पैडल स्वीप खेला और गेंद फाइन लेग की ओर जाने लगी। वहां मौजूद रबाडा ने शानदार कोशिश करते हुए दौड़कर डाइव लगाया, लेकिन इस दौरान उनका ट्राउजर खिसक गया। रबाडा ने चौका तो रोका, लेकिन उनका ये डाइविंग मोमेंट दर्शकों के लिए इंटरटेनमेंट बन गया।