Advertisement
Advertisement
Advertisement

अगर PCB ने शाहीन अफरीदी के लिए डॉक्टर का इंतजाम किया तो सबूत कयूं नहीं दिखा रहे?

कामरान अकमल ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ पीसीबी के व्यवहार के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कामरान अकमल ने रमीज़ राजा की भी क्लास लगाई है।

Advertisement
Cricket Image for Kamran Akmal On Shahid Afridi Claim On Shaheen Afridi Rehab And Ramiz Raja
Cricket Image for Kamran Akmal On Shahid Afridi Claim On Shaheen Afridi Rehab And Ramiz Raja (Kamran Akmal )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 18, 2022 • 03:17 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर पीसीबी घिरा हुआ नजर आ रहा है। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खुलासा किया था कि शाहीन शाह इंग्लैंड में खुद के पैसों से अपने घुटनों की चोट का इलाज करा रहे हैं। यहां तक कि वो टिकट से लेकर रहने का पूरा खर्चा भी खुद ही उठा रहा है। अब इस पूरे मामले पर कामरान अकमल ने भी पीसीबी के अलावा रमीज़ राजा की क्लास लगाई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 18, 2022 • 03:17 PM

कामरान अकमल ने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'शाहीन अफरीदी की इंजरी को लेकर काफी बातें की जा रही हैं कि आखिर क्यों उसे इंग्लैंड जाना पड़ा मुझे ये समझ नहीं आया। रमीज राजा साहब सबसे पहले उन बंदों को साइड करें जिनकी हाथों में ये क्रिकेट दी गई है। क्या चेयरमैन साहब ने पूछा कि डॉक्टर अरेंज पीसीबी ने करके दी है। अगर पीसीबी ने किया होता तो शाहिद अफरीदी भाई कभी ना कहते।'

Trending

कामरान अकमल ने आगे कहा, 'सच बात ये है कि पीसीबी ने किया ही कुछ नहीं है। सबसे पहले उसने 35 से 40 दिन जाया किए हैं शाहीन अफरीदी के उसे साथ-साथ लेकर घूमते रहे हैं। उसका ट्रीटमेंट ठीक हुआ नहीं है तो मजबूरन उसको खर्चा करके जाना पड़ा। अच्छा किया उसने बिना टाइम वेस्ट किए ऐसा किया। अगर वो पहले ये फैसला करता तो आज ये इंग्लैंड वाली सीरीज खेल रहा होता।'

यह भी पढ़ें: 'भारत अरबों डॉलर की टीम है लेकिन...', PAK चीफ सिलेक्टर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी पर साधा निशाना

कामरान अकमल ने कहा, 'आपकी मेडिकल टीम इस काबिल नहीं है कि वो किसी खिलाड़ी की इंजरी को ठीक कर सके। अब उन्होंने फखऱ जमान को भेजा है इंग्लैंड उसका इलाज कराने के लिए ताकि पीसीबी आलोचना से बच सके और डैमेज कंट्रोल कर सके। ऐसा कोई बोर्ड नहीं करता है। ऐसे ही हल्के लोगों के हाथ में दिया हुआ है बोर्ड तो ऐसे ही फैसले होंगे।'

Advertisement

Advertisement