Kane Richardson (IANS)
सिडनी, 13 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन कोरोनो वायरस से संक्रमित नहीं है। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने ट्वीट के जरिए दी है। जिसके बाद रिचर्डसन सिडनी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ गए हैं।
पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से लौटे रिचर्डसन ने गले में दर्द को खरास शिकायत की थी। जिसके बाद कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था।
इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच भी नहीं खेल सके।