ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की कोरोना वायरस टेस्ट की रिर्पोट आई, जानें संक्रमित हैं या नहीं
सिडनी, 13 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन कोरोनो वायरस से संक्रमित नहीं है। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने ट्वीट के जरिए दी है। जिसके बाद...
सिडनी, 13 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन कोरोनो वायरस से संक्रमित नहीं है। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी ने ट्वीट के जरिए दी है। जिसके बाद रिचर्डसन सिडनी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ गए हैं।
पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से लौटे रिचर्डसन ने गले में दर्द को खरास शिकायत की थी। जिसके बाद कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था।
Trending
इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच भी नहीं खेल सके।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहले ही घोषित कर दिया है कि चैपल-हैडली सीरीज खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी। उन्होंने महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया।
कोरोनो वायरस के चलते विश्व भर में कई खेल टूर्नामेंट या तो स्थागित कर दिए गए हैं या उन्हें खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के आयोजित कराने का फैसला किया गया है।
Kane Richardson has tested negative for COVID-19 and is back at the SCG pic.twitter.com/NlIwMw0Urv
— ICC (@ICC) March 13, 2020