Advertisement
Advertisement
Advertisement

केन विलियमसन बने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज

21 दिसंबर, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने दूसरी पारी में नॉट आउट 108 रन बनाकर न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मुख्य भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच पांच

Advertisement
केन विलियम्सन बने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर वन
केन विलियम्सन बने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर वन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2015 • 02:09 PM

21 दिसंबर, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने दूसरी पारी में नॉट आउट 108 रन बनाकर न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मुख्य भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज को भी 2 – 0 से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत में केन विलियमसन ने खास किरदार निभाया। ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन बल्लेबाजों में सबसे आगे निकलते हुए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। इस समय केन विलियम्सन की रैंकिंग 889 है जिससे विलियम्सन ने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़कर इस मुकाम पर पहुंचे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2015 • 02:09 PM

इतनी ही नहीं केन विलियमसन न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे हो।

Trending

केन विलियमसन के लिए 2015 का साल बेहद ही कमाल का रहा है। केन विलियमसन ने अपने 46 टेस्ट मैच के करियर में 13 शतक औऱ 18 पचास लगा चुके हैं। अबतक केन विलियमसन ने 46 टेस्ट मैच में 3895 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्टिन क्रो के नाम हैं जिन्होंने 17 शतक जमाए थे।


सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भारत का कोई भी बल्लेबाज साल 2015 में सर्वाधिक रन बनानें के लिस्ट में टॉप 10 में भी नहीं पहुंच पाया है। भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम साल 2015 में 9 टेस्ट मैच में 640 रन दर्ज हैं जो इस बेहद ही असाधारण लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं।

केन विलियमसन के नाम 2015 में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन दर्ज है। केन विलियम्सन ने अबतक 1172 रन बना लिए हैं जिसमें 5 शतक और 4 पचासा शामिल है। इसके साथ ही केन विलियमसन टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर ईयर में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम 2014 में 1164 रन दर्ज थे। वैसे, 2015 में अबतक एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनानें के मामले में केन विलियम्सन पांचवें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टियर कुक हैं जिन्होंने साल 2015 में अब तक 13 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 8 हाफ सेंचुरी क बदौलत 1357 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही बल्लेबाज जो रूट हैं जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 1288 रन बना चुके हैं।

फोटो - ट्विटर, न्यूजीलैंड क्रिकेट

Advertisement

TAGS
Advertisement