7 मैच में 7 शतक ठोककर केन विलियमसन ने बनाया अनोखा World Record, स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। विलियमसन...
सबसे तेज 32 शतक
विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह 172 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। विलियमसन ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 174 पारियों में 32 टेस्ट शतक पूरे किए थे।
Trending
7th Century for in Last 12 Innings!
— (@Shebas_10dulkar) February 16, 2024
He Seems Unstoppable
Fastest to 32 Test Centuries
172 Inngs - Kane Williamson*
174 Inngs - Steve Smith
176 Inngs - Ricky Ponting
179 Inngs - Sachin Tendulkar
193 Inngs - Younis Khan
Overall 5th Century in 4th Test Innings
(Joint… pic.twitter.com/WcVtgtKja3
टेस्ट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विलियमसन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चौथी पारी में पांचवां शतक जड़कर पाकिस्तान के यूनिस खान की बराबरी की। सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, रामनरेश सारवान और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को उन्होंने इस लिस्ट में पीछे छोड़ा है।
Most Centuries in 4th Innings of Test
— CricBeat (@Cric_beat) February 16, 2024
5 - Kane Williamson*
5 - Younis Khan
4 - Sunil Gavaskar
4 - Ricky Ponting
4 - R Sarwan
4 - Graeme Smith#NZvSA
न्यूजीलैंड के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
न्यूजीलैंड के लिए एक सीरीज में तीन या उससे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा एंड्रयू जोन्स, रॉस टेलर और डेरिल मिचेल ने यह कारनामा किया है। बता दें कि विलियमसन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे।
18000 इंटरनेशनल रन
विलियमसन ने शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह न्यूजीलैंड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 18199 रन के साथ रॉस टेलर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।