New Zealand vs England 1st Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गुरुवार (28 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार पारी खेलने के बावजूद अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमसन ने 197 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली। वह गस एटकिंसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे और अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। बता दें कि इस मुकाबले से उन्होंने न्यूजीलैंड टीम में वापसी की है, वह चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेले थे।
विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा बार 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह 13वीं बार है जब वह बार 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ (12 बार) को पीछे छोड़ा है। सचिन तेंदुलकर (27 बार) पहले नंबर पर हैं।
बता दें कि यह पिछले छह साल में टेस्ट में पहली बार है जब विलियमसन 90 से 99 के बीच आउट हुए हैं।
Most Dismissals in 90s (Intl Cricket)
— (@Shebas_10dulkar) November 28, 2024
27 - Sachin Tendulkar
13 -
12 - Rahul Dravid
12 - AB de Villiers
11 - Matthew Hayden
11 - Ricky Ponting
10 - Virender Sehwag
10 - Shikhar Dhawan#NZvsENG pic.twitter.com/TZ5my6YxHd