New Zealand vs West Indies: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, दोहरा शतक ठोककर बनाए ये 2 रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए...
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 251 रन की पारी खेली, इस रौदान उन्होंने 34 चौके और 2 छक्के जड़े। यह टेस्ट में विलियमसन का सबसे बड़ा निजी स्कोर भी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी पारी
बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में खेली गई यह दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में अब उनसे आगे इंग्लैंड के पीटर मेय है। पीटर ने साल 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 285 रन की पारी खेली थी।
Trending
Kane Williamson 228* - now second highest score by a Test captain against West Indies...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 4, 2020
Only England's Peter May 285* at Birmingham in 1957 has made more in an innings!#NZvWI
ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
विलियमसन बतौर कप्तान टेस्ट में दो या उससे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विलियमसन का बतौर कप्तान यह दूसरा दोहरा शतक है।
200+ scores for New Zealand Test captains..
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 4, 2020
3 - Stephen Fleming/Brendon McCullum
2*- Kane Williamson
1 - Graham Dowling/Martin Crowe#NZvWI
स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। वहीं ग्राहम डॉवलिंग और मार्टिन क्रो ने एक-एक दोहरा शतक लगाया है।