न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन के अंत पर विलियमसन 259 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी पारी में वह 15 चौके जड़ चुके हैं। विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 30वां शतक है।
विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 30 शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 169 पारियों में यह कारनामा कर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। पोंटिंग 170 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
सबसे तेज 30 टेस्ट शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने इसके लिए 159 पारियां खेली थी। 162 पारी के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे और 167 पारी के साथ मैथ्यू हेडन तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
Fastest to Score 30 Test Centuries
— (@Shebas_10dulkar) February 4, 2024
159 Inngs - Sachin Tendulkar
162 Inngs - Steve Smith
167 Inngs - Matthew Hayden
169 Inngs - *
170 Inngs - Ricky Ponting
174 Inngs - Sunil Gavaskar#NZvSA