Cricket Image for VIDEO : केन विलियमसन बने 'Hurricane', बाएं हाथ से ही लगा दिया मैक्सवेल को छक्का (Image Source: Google)
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया लेकिन केन विलियमसन ने एरॉन फिंच का ये फैसला गलत साबित करते हुए अपनी टीम को 172 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
विलियमसन ने कंगारू गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 48 गेंदों में 85 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 स्टाइलिश चौके और तीन लंबे छक्के भी देखने को मिले। इस दौरान उन्होंने मैक्सवेल की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिसने सभी फैंस का मन मोह लिया।
ये छक्का कीवी पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब मैक्सवेल की गेंद पर विलियमसन ने आगे बढ़कर सिर्फ एक हाथ से ही छक्का लगा दिया। इस छक्के की खास बात ये थी कि उन्होंने ये छक्का बाएं हाथ से लगाया।