WTC Final: केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने,तोड़ा स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में 177 गेंदों का सामना कर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इस पारी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में 177 गेंदों का सामना कर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इस पारी के दौरान 44वां रन बनाते ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस पारी के बाद विलियमसन के नाम 85 मैचों की 147 पारियों में 7178 रन हो गए हैं।
इस मामले में विलियमसन ने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का रिकॉर्ड तोड़ा। फ्लेमिंग ने 111 मैचों की 189 पारियों में 7172 रन बनाए थे।
Trending
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम है। जिन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 11 रन बनाए। टेलर ने अब तक 108 मैचों की 188 पारियों में 7517 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (4/76) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेट दी। कीवी टीम ने हालांकि 32 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। भारत की ओर से शमी के अलावा इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
49. Kane Williamson goes after popping an edge to Virat Kohli at 2nd slip from Ishant Sharma. During his innings he became NZ's second highest Test run scorer moving ahead of @SPFleming7 (7172). The lead is 4 as Wagner joins Southee 10* Card | https://t.co/9M1mvODiZ3 #WTC21 pic.twitter.com/4Vp1TGqThF
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 22, 2021