Kane Williamson (Twitter)
10 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ मंगलवार (11 फरवरी ) को माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है।
भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान विलियमसन के बाएं कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह आखिरी दो टी-20 औऱ पहले दो वनडे मैच से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने पहले दो वनडे मैच में टीम की कप्तानी की थी।
विलियमसन सोमवार (10 फरवरी) को तीसरे वनडे मैच से पहले नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। वहीं दूसरे वनडे के दौरान उन्होंने खुद संकेत दिए थे कि वह कंधे की चोट से उभर चुके हैं और तीसरे मुकाबले में खेल सकते हैं।