Kane Williamson to skip India T20Is, Tim Southee named captain (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए विलियमसन ने टी-20 सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (16 नवंबर) को इसकी जानकारी दी।
17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में अब तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में रनरअप रही न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के पहले मुकाबले के लिए सोमवार को जयपुर पहुंची। 19 नवंबर को दूसरा टी-20 रांची में और तीसरा और फाइनल टी-20 कोलकाता में 21 नवंबर को होगा। इसके बाद 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में पहला टेस्ट और 3 से 7 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा।