कपिल देव, हार्दिक पांड्या ()
11 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर कपिल देव ने हार्दिक पांड्या के बारे में बड़ा बयान दे दिया है। महान कपिल देव का मानना है कि हार्दिक पांड्या के पास एक अच्छा ऑलराउंडर बनने का शानदार मौका है। हार्दिक पांड्या के पास क्षमता है एक बेहतरीन ऑलराउंडर बननें का।
इसके अलावा कपिल देव ने आगे कहा कि आज भारतीय टीम में कमाल के गेंदबाज हैं और हमारे तेज गेंदबाज बाहर जाकर कमाल का खेल दिखा रहे हैं। ये देखना बेहद ही कमाल का अनुभव है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
कपिल देव ने आगे ये भी कहा कि यदि पांड्या लगातार भारतीय टीम के लिए खेलते रहे तो उनके आत्मविश्वास को फायदा मिलेगा। भारत से बाहर क्रिकेट खेलने से हार्दिक पांड्या के खेल में सुधार भी होगा जो उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा है।