Advertisement

Australia vs India: कपिल देव ने की भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से यह टीम जीतेगी डे-नाइट टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (17 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस मुकाबले के...

Advertisement
कपिल देव ने की भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से यह टीम जीतेगी डे-नाइट टेस्ट मैच
कपिल देव ने की भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से यह टीम जीतेगी डे-नाइट टेस्ट मैच (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2020 • 12:46 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (17 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस मुकाबले के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2020 • 12:46 PM

कपिल देव के अनुसार डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की प्रबल दावेदार है।

Trending

कपिल देव ने पीटीआई से बातचीत में कहा,“ निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पास बढ़त है। वह अपने घर में खेल रहे हैं। अगर भारतीय टीम भारत में पिंक गेंद से टेस्ट खेल रही होती, तो मैं कहता कि भारत की 80 प्रतिशत संभावना है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने काफी डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और वह फ्लडलाइट्स में स्थितियों को बेहतर ढंग से समझते हैं।”

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा सात टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। खास बात यह है कि इनमें से चार मैच एडिलेड में ही खेले गए हैं। वहीं भारत ने सिर्फ एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। 

विराट कोहली की कप्तानी में पिछले दौरे पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही टेस्ट सीरीज हराई थी। 

Advertisement

Advertisement