Kapil Dev lauds Bumrah-Bhuvi's bowling combo ()
नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| पहला विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने बुधवार को वर्तमान टीम में शामिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी की प्रशंसा की। कपिल ने विशेष कर डेथ ओवरों में दोनों गेंदबाजों की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन को सराहा।
कपिल ने कहा कि बुमराह का खास गेंदबाजी एक्शन उन्हें किसी भी टीम के खिलाफ कप्तान विराट कोहली के लिए एक अहम विकल्प बनाता है।
दिग्गज खिलाड़ी कपिल ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने जब पहली बार बुमराह को देखा था, तो मैंने खुद से कहा था कि यह खिलाड़ी 'अनार्थोडॉक्स एक्शन' से खेल पाएगा? हालांकि, मैं इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से और जिस प्रकार उन्होंने टीम में अपनी एक खास जगह बनाई है, उससे काफी खुश हुआ हूं।"