Kapil Dev (Twitter)
नई दिल्ली, 25 जून| तीसरे वर्ल्ड कप में भारत को कोई जीत का दावेदार मान नहीं रहा था, लेकिन कपिल की कप्तानी वाली टीम ने इतिहास रचते हुए दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को मात दे पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। यह जीत इस तरह थी कि खिलाड़ी खुद विश्वास नहीं कर पा रहे थे।
1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने आईएएनएस से कहा, "मैं उस समय को कैसे बताऊं। आप उस भावना को कैसे बयान कर सकते हो कि आप वर्ल्ड चैंपियन बन गए हो, वो भी लॉडर्स पर हजारों दर्शकों के सामने। हम ड्रैसिंग रूम से दर्शकों की तरफ सिर्फ हाथ हिला रहे थे।"
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपने सीट पर बैठा था और अपने आप को नौंच रहा था कि कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा या यह हकीकत है। इसके बाद मैंने जश्न में हिस्सा लिया और वहां से देखा।"