Advertisement

लाहौर क़लंदर्स पर बरसे बोपारा,करांची ने 27 रन से जीता मुकाबला

शारजाह, 12 फरवरी। रवि बोपारा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत करांची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 27 रन से हरा दिया। बोपारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 71 रन की पारी खेली औऱ उसके बाद गेंदबाजी में कमाल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 12, 2016 • 17:32 PM
कराची किंग्स बनाम लाहौर क़लंदर्स लाइव स्कोर
कराची किंग्स बनाम लाहौर क़लंदर्स लाइव स्कोर ()
Advertisement

शारजाह, 12 फरवरी। रवि बोपारा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत करांची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 27 रन से हरा दिया। बोपारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 71 रन की पारी खेली औऱ उसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए केवल 16 रन देकर 6 विकेट लिए। 

वैन्यू: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह

Trending


टॉस : लाहौर क़लंदर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। 

स्कोरकार्ड: कराची किंग्स बनाम लाहौर क़लंदर्स

कराची किंग्स की पारी: टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी बल्लेबाजी करांची की टीम के लिए नौमान अनवर (35 रन) और शोएब मलिक (27 रन) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओर में 54 रन जोड़े। 43 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 71 रन की पारी खेलकर रवि बोपारा सबसे सफल बल्लेबाज रहे। लाहौर के लिए जाफर गौहर और जौहेब खान ने दो-दो विकेट लिए। 

लाहौर क़लंदर्स की पारी:कैमरूरन डेलपोर्ट (55 रन) और क्रिस गेल (37 रन)  की सलामी जोड़ी ने मिलकर लाहौर की टीम को मजबूत शुरूआत दी और 11 ओवर में 98 रन जोड़े। लेकिन पहला झटका लगने के बाद लाहौर की पूरी पारी बोपारा की गेंदबाजी के आगे बिखर गई। उन्होंने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके।  

मैन ऑफ द मैच: रवि बोपारा

टीमें इस प्रकार हैं

कराची किंग्स: नौमान अनवर, जेम्स विन्स, रवि बोपारा, शोएब मलिक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, इमाद वसीम, सोहेल तनवीर, ओसामा मीर, सोहेल खान, मीर हमजा

लाहौर क़लंदर्स: क्रिस गेल, कैमरून डेलपोर्ट, नावेद यासिन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उमर अकमल, ड्वेन ब्रावो (कप्तान), हम्माद आजम, ज़ोहैब खान, जफर गौहर, केवोन कूपर, अहसान आदिल

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS