कराची किंग्स बनाम लाहौर क़लंदर्स लाइव स्कोर ()
शारजाह, 12 फरवरी। रवि बोपारा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत करांची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 27 रन से हरा दिया। बोपारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 71 रन की पारी खेली औऱ उसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए केवल 16 रन देकर 6 विकेट लिए।
वैन्यू: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह
टॉस : लाहौर क़लंदर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।