Advertisement
Advertisement
Advertisement

Vijay Hazare Trophy: शानदार खेल के दम पर कर्नाटक और गुजरात सेमीफाइनल में पहुंचे, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

कर्नाटक और गुजरात की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। कर्नाटक ने जहां रविकुमार समर्थ (192) और देवदत्त पडिकल (101) के शानदार शतकों के बाद रोनित मोरे (36/5) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पालम ए...

IANS News
By IANS News March 08, 2021 • 22:38 PM
Advertisement

कर्नाटक के समर्थ को 192 रन की उनकी शानदार बैटिग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इधर, नई दिल्ली में ही कप्तान पांचाल और अरजान के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात ने आंध्र प्रदेश पर बड़ी जीत हासिल की।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांक के 131 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 134 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया।

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 41.2 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। आंध्र की ओर से रिकी भुई ने 76 गेदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए। प्रियांक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले गुजरात शुरुआत सधी हुई रही और ध्रुव रावल और प्रियांक ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। हालांकि केवी शशीकांत ने रावल को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया। इसके बाद प्रियांक ने राहुल वी शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।

गुजरात की पारी में प्रियांक के अलावा राहुल ने 36, रिपल पटेल ने 35, पेत पटेल ने 28 और ध्रुव ने 18 रन बनाए जबकि पियूष चावला 11 और चिंतन गाजा सात रन बनाकर नाबाद रहे। आंध्र प्रदेश की ओर से हरिशंकर रेड्डी ने तीन, शशीकांत ने दो और ललित मोहन ने दो विकेट लिया।

आंध्र प्रदेश की पारी में भुई के अलावा नरेन रेड्डी ने 28, शशीकांत ने 25, शोएब मोहम्मद खान ने 23 और अश्विन हेब्बार ने 12 रन बनाए। गुजरात की तरफ से नागवसवाला के अलावा पियूष ने तीन विकेट, गाजा, हार्दिक पटेल और करण पटेल ने एक-एक विकेट लिया।



Cricket Scorecard

Advertisement