Advertisement
Advertisement
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में केएल राहुल ने खेली इतने रनों की पारी, कर्नाटक को मिली जीत !

27 सितंबर। बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बाद ऑफ स्पिनर कृष्णाप्पा गौतम (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में झारखंड को 123 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। एम....

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 27, 2019 • 10:49 AM
विजय हजारे ट्रॉफी में केएल राहुल ने खेली इतने रनों की पारी, कर्नाटक को मिली जीत ! Images
विजय हजारे ट्रॉफी में केएल राहुल ने खेली इतने रनों की पारी, कर्नाटक को मिली जीत ! Images (twitter)
Advertisement

27 सितंबर। बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बाद ऑफ स्पिनर कृष्णाप्पा गौतम (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में झारखंड को 123 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे। उसने झारखंड को 37.5 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।

Trending


झारखंड के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज 32 रनों के साथ टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। पवन देशपांडे ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। देवदूत पल्लीकल ने 58 रन बनाए जबकि कप्तान मनीष पांडे ने 52 रनों का योगदान दिया। वहीं बात करें केएल राहुल की तो केवल 29 रनों की पारी ही खेल पाए। अपनी 29 रनों की पारी में केएल राहुल 51 गेंद का सामना किया और अपने बल्ले से केवल एक चौके ही जमा पाए।

झारखंड के लिए राहुल शुक्ला और आनंद सिंह ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS KL Rahul