Advertisement

दिनेश कार्तिक ने चुने टॉप-3 खिलाड़ी जो T20 World Cup 2021 में मचा सकते हैं धमाल

भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो अपनी-अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का...

Advertisement
दिनेश कार्तिक ने चुने टॉप-3 खिलाड़ी जो T20 World Cup में मचा सकते हैं धमाल
दिनेश कार्तिक ने चुने टॉप-3 खिलाड़ी जो T20 World Cup में मचा सकते हैं धमाल (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 19, 2021 • 09:21 AM

भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 19, 2021 • 09:21 AM

उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो अपनी-अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।

Trending

पहले खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को चुना है। भारत की ओर से उन्होंने टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है। तीसरे खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को रखा है।

अभी इंग्लैंड में कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे टीम कार्तिक ने ईशा गुहा और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी से बात करते हुए कहा," मेरे लिए निकोलस पूरन एक स्पेशल बल्लेबाज हैं। उनका बैट स्विंग लाजवाब हैं और उन्होंने जिस तरह से बल्ला चलाया वो काफी शानदार रहा। वो क्रिकेट की गेंद को सबसे दूर और ऊंचा मार सकते हैं जहां आजतक किसी ने नहीं किया है। अगर वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो ये खिलाड़ी बहुत अहम होने वाला है।"

आगे उन्होंने भारत के हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाला है। अगर कभी रन रेट बढ़ाना हो तो ये खिलाड़ी वहां मौजूद रहता है। कार्तिक ने कहा कि यह पांड्या किसी भी गेंदबाज को मैदान के किसी भी कोने में मार सकते है और यह देखकर अच्छा लगता है।

आगे बात करते हुए उन्होंने मिशेल स्टार्क की भी तारीफ की और कहा कि यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए डेथ ओवर में गेंदबाजी करता है और यह शानदार है।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। 

Advertisement

Advertisement