दिनेश कार्तिक ने चुने टॉप-3 खिलाड़ी जो T20 World Cup में मचा सकते हैं धमाल (Image Source: Google)
भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो अपनी-अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।
पहले खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को चुना है। भारत की ओर से उन्होंने टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है। तीसरे खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को रखा है।