करूण नायर इंग्लैंड की धरती पर दोहरे शतक की दहलीज पर, इंडिया ए ने पहले दिन बनाए 3 विकेट पर 409 रन (Image Source: Twitter)
England Lions vs India A, 1st Unofficial Test Highlights: करुण नायर (Karun Nair) की शानदार पारी के दम पर इंडिया ए ने कैंटरबरी सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे पर पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान 409 रन का विशाल स्कोर बना लिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया ए की शुरूआत खराब रही और ययशस्वी जायसवाल (24 रन) औऱ कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (8 रन) की जोड़ी 51 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए।