WATCH:करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर चौकों-छक्कों की बारिश से ठोका दोहरा शतक,7 साल से टीम इंडिया स (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेहतरीन नाबाद दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम नॉर्थहेम्पटनशायर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
नायर ने 253 गेंदों में 21 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 202 रन बनाए, जिसकी बदौलत नॉर्थहेम्पटनशायर ने वांटेज रोड में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 605 रन बनाकर घोषित की। इससे नॉर्थहेम्पटनशायर को पहली पारी में 334 रन की विशाल बढ़त मिली।
नायर ने सैफ ज़ैब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 212 रनो की साझेदारी की। जैब ने इस सीजन में अपना पहला शतक लगाया और उनसे पहले नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए ओपनिंग बल्लेबाज रिकार्डो वास्कोनसेलोस ने 182 रन की पारी खेली थी।