IRE vs WI 3rd ODI: कीसी कार्टी ने 170 रनों की पारी खेलकर मचाया धमाल, आयरलैंड को 197 से हराकर जीती वेस्टइंडीज
IRE vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने बीते रविवार, 25 मई को Castle Avenue, डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड को DSL मेथड के तहत 197 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की।

IRE vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने बीते रविवार, 25 मई को Castle Avenue, डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड को DSL मेथड के तहत 197 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये मुकाबला बारिश के कारण बाधिक रहा, जिसमें वेस्टइंडीज के लिए 28 वर्षीय कीसी कार्टी ने 170 रनों की डैडी हड्रेंड इनिंग खेली। उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। इतना ही नहीं, कार्टी ने सीरीज के तीन मैचों में 2 शतक ठोकते हुए 278 रन बनाए जिसके लिए वो प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए हैं।
दरअसल, डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 142 बॉल पर 15 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 170 रन ठोके। कीसी कार्टी के अलावा कैरेबियाई कैप्टन शाई होप ने 75 बॉल पर 75 रन बनाए और जस्टिन ग्रीव्स ने 23 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 50 रनों का योगदान किया। इन सभी पारियों के दम पर ही वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 385 रन जोड़ दिए।
One for the Ages!
— Windies Cricket (@windiescricket) May 25, 2025
A scintillating knock from Keacy Carty, joint 6th highest score in ODIs for the West Indies. #IREvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/2lZDBRUZr7
बात करें अगर आयरिश गेंदबाज़ों की तो बैरी मैकार्थी ने 10 ओवर में 100 रन लुटाकर 3 विकेट चटकाए। वहीं लियाम मैकार्थी ने 10 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा एंडी मैकब्राइन और जॉर्ज डोकरेल ने भी एक-एक विकेट झटका।
अब यहां से आयरलैंड के सामने ये मुकाबला जीतने के लिए 385 रनों का लक्ष्य था जो कि बारिश के कारण DLS मेथड के तहत 46 ओवर में 363 कर दिया गया। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम सिर्फ 29.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए कैड कारमाइकल ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 61 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 48 रनों की पारी खेली।
Result
— Cricket Ireland (@cricketireland) May 25, 2025
West Indies Men take the final ODI to tie the series 1-1.
WATCH (UK/ROI): TNT Sports 9 (Red button)
WATCH (ROI): https://t.co/1n4DdXjvFu
SCORECARD: https://t.co/qTJepp0K6D#BackingGreen #TokenFi @solar_failte pic.twitter.com/YkfKzoPRJy
ये भी जान लीजिए कि कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने गज़ब का प्रदर्शन किया और जायडेन सील्स टीम के लिए 5.5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उनके अलावा अल्जारी, जोसेफ, जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने भी एक-एक विकेट झटका। इसके अलावा आयरिश टीम के दो खिलाड़ी रन आउट हुए और 2 खिलाड़ी एब्सेंट हर्ट होकर बैटिंग करने नहीं आए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस तरह वेस्टइंडीज ने ये मैच डीएलएस विधि के तहत 197 रनों से जीता और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हुई है।