IRE vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने बीते रविवार, 25 मई को Castle Avenue, डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड को DSL मेथड के तहत 197 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये मुकाबला बारिश के कारण बाधिक रहा, जिसमें वेस्टइंडीज के लिए 28 वर्षीय कीसी कार्टी ने 170 रनों की डैडी हड्रेंड इनिंग खेली। उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। इतना ही नहीं, कार्टी ने सीरीज के तीन मैचों में 2 शतक ठोकते हुए 278 रन बनाए जिसके लिए वो प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए हैं।
दरअसल, डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 142 बॉल पर 15 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 170 रन ठोके। कीसी कार्टी के अलावा कैरेबियाई कैप्टन शाई होप ने 75 बॉल पर 75 रन बनाए और जस्टिन ग्रीव्स ने 23 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 50 रनों का योगदान किया। इन सभी पारियों के दम पर ही वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 385 रन जोड़ दिए।
One for the Ages!
— Windies Cricket (@windiescricket) May 25, 2025
A scintillating knock from Keacy Carty, joint 6th highest score in ODIs for the West Indies. #IREvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/2lZDBRUZr7
बात करें अगर आयरिश गेंदबाज़ों की तो बैरी मैकार्थी ने 10 ओवर में 100 रन लुटाकर 3 विकेट चटकाए। वहीं लियाम मैकार्थी ने 10 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा एंडी मैकब्राइन और जॉर्ज डोकरेल ने भी एक-एक विकेट झटका।