WATCH श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कीटन जेनिंग्स एक नहीं बल्कि 4 गजब का कैच लेकर किया कमाल
24 नवंबर। कोलंबो में खेले जा रहे रहे इंग्लैंड- श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 240 रन
24 नवंबर। कोलंबो में खेले जा रहे रहे इंग्लैंड- श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड
इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 240 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे। इसके साथ - साथ बेन स्टोक्स के खाते में 3 विकेट आए।
Trending
इसके अलावा जैक लीच को एक विकेट मिला। आपको बता दें कि इंग्लैंड गेंदबाजों ने कमाल तो किया ही वहीं शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने वाले कीटन जेनिंग्स ने 4 बेहद ही असाधारण कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। स्कोरकार्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कीटन जेनिंग्स ऐसे 22वें इंग्लैंड फील्डर (नॉन विकेटकीपर) बने जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 4 कैच लपकने का कमाल कर दिखाया।
Jennings pic.twitter.com/2pxOoubEqj
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) November 24, 2018
Keaton Jennings is the 22nd non-wicketkeeper to take four catches in an innings for England#SLvENG #KeatonJennings pic.twitter.com/14tKtGcU7b
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) November 24, 2018