चोटिल डेविड विली की जगह पर केदार जाधव को अपने दल में शामिल करने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ी ऊर्जा मिली है। डेविड विली चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि जाधव अपनी पुरानी टीम में वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं।
केदार जाधव ने इससे पहले वर्ष 2016 और 2017 के सीजन में बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था। बेंगलुरु के लिए उन्होंने कुल 17 मैच खेले थे और 23.92 की औसत और 142.66 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए थे। जाधव ने बताया है कि बेंगलुरु में वापसी का उनका रास्ता कैसे बना और टीम के मुख्य कोच संजय बांगर के साथ उनकी क्या बातचीत हुई।
जाधव ने कहा, "मैं एक दम अचंभित हो गया लेकिन यह सुखद रहा। मैं काफी उत्साहित हूं और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे टीम के साथ जुड़ने का एक और मौका दिया। मैं यह आश्वासन देता हूं कि टीम के लिए मैं अपना 110 प्रतिशत दूंगा।"