सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं जबकि लक्ष्य अभी भी 211 रन दूर है।
अफ्रीकी टीम दिन का अंत होते-होते संभलती हुई नजर आ रही थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर केशव महाराज को क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। जिस गेंद पर महाराज बोल्ड हुए उस गेंद पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ आउट हो सकता था।
बुमराह की आग उगलती यॉर्कर महाराज के बल्ले को चीरते हुए स्टंप्स से जा टकराई। इस विकेट के साथ ही भारतीय टीम के लिए दिन का अंत शानदार अंदाज़ में हुआ जबकि अफ्रीकी टीम की नींद उड़ना वाजिब है। बुमराह ने इससे पहले अफ्रीकी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ रस्सी वैन डर डूसेन को भी क्लीन बोल्ड किया था।
What a way to finish the day by Bumrah #INDvSA pic.twitter.com/fCY3Jwk5Y4
— A N K I T (@Ankitaker) December 29, 2021