Advertisement

SL vs SA: महाराज के आगे नतमस्तक हुई श्रीलंका, बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

कोलंबो, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज द्वारा लिए गए आठ विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सिंहली स्पोटर्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान श्रीलंका को

Advertisement
Keshav Maharaj leads South Africa comeback with record 8/116
Keshav Maharaj leads South Africa comeback with record 8/116 (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2018 • 11:04 PM

करुणारत्ने ने 110 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए। उनके जाने के बाद श्रीलंका अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाई थी तभी महाराज ने अपने अगले ओवर में गुणाथिलका को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 107 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2018 • 11:04 PM

यहां से महाराज के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके। हालांकि धनंजय डी सिल्वा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन महाराज दूसरे छोर से विकेट चटकाते रहे। धनंजय 247 के कुल स्कोर पर श्रीलंका के सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें भी महाराज ने आउट किया। धनंजय ने 109 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। 

Trending

दिन का खेल खत्म होने तक अकिला धनंजया 16 रन और रंगना हेराथ पांच रन बनाकर खड़े हुए हैं। 

अभी तक आठ विकेट ले चुके महाराज का यह टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इसे मैच के दूसरे दिन श्रीलंका का आखिरी विकेट लेकर और बेहतर कर सकते हैं। 

Advertisement


Advertisement