Advertisement

फखर जमान ने जिम्बाब्वे को 55 रनों से हराया, पाकिस्तान को मिली दूसरी सबसे बड़ी जीत

बुलावायो, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| फखर जमान (नाबाद 210) के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद शादाब खान (28 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर

Advertisement
 Zimbabwe lost to Fakhar Zaman by 55 runs
Zimbabwe lost to Fakhar Zaman by 55 runs (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2018 • 09:10 PM

बुलावायो, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| फखर जमान (नाबाद 210) के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद शादाब खान (28 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की रनों के लिहाज से वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने इससे पहले 2015 में आयरलैंड को 255 रनों से हराया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2018 • 09:10 PM

पाकिस्तान ने यहां क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए शदाब के दोहरे शतक की मदद से एक विकेट पर 399 रन का वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 42.4 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। 

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

जिम्बाब्वे की ओर से डोनाल्ट ट्रिपानो ने 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा एल्टन चिगुम्बुरा ने 37, कप्तान हेमिल्टन मसकादजा ने 22 और पीटर मूर ने 20 रन का योगदान दिया। 

पाकिस्तान के लिए शदाब के अलावा उस्मान खान और फहीम अशरफ को दो-दो जबकि जुनैद खान और शोएब मलिक को एक- एक विकेट मिले। 

इससे पहले, पाकिस्तान ने एक विकेट पर 399 रन का वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। जमान ने 156 गेंदों पर 24 चौके और पांच छक्के लगाए। जमान वनडे इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं। 

जमान इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने चेन्नई में 1996 में भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे। 

जमान के अलावा इमाम उल हक ने 122 गेंदों पर आठ चौके के सहारे 113 और आसिफ अली ने 22 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। जमान और इमाम के बीच पहले विकेट के लिए 304 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।

Advertisement

Advertisement