SL vs SA: महाराज के आगे नतमस्तक हुई श्रीलंका, बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड
कोलंबो, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज द्वारा लिए गए आठ विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सिंहली स्पोटर्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान श्रीलंका को
कोलंबो, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज द्वारा लिए गए आठ विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सिंहली स्पोटर्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान श्रीलंका को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया। श्रीलंका ने दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 277 रनों पर किया। महाराज के अलावा कागिसो रबादा एक विकेट लेने में सफल रहे। महाराज का यह प्रदर्शन श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ किया गया अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को हालांकि दानुष्का गुणथिलका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (53) ने मजबूत शुरुआत दी थी, लेकिन एक बार जब महाराज ने 116 रनों के कुल स्कोर पर करुणारत्ने को आउट कर मेजबानों को पहला झटका दिया उसके बाद श्रीलंका संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही।