West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। यह अपनी सरजमीं पर जोसेफ द्वारा टेस्ट पारी में ली गई पहली पांच विकेट हैं। उन्होंने एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन औऱ केश महाराज को अपना शिकार बनाया।
पारी के 31वें ओवर जोसेफ ने बेहतरीन गेंद पर महाराज को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने के बाद महाराज दंग रह गए।
जोसेफ़ ने इन-सीम गेंद फेंकी, जो आउटसाइफ ऑफ़ पिच हुई, जिसे महाराज डिफेंड करना चाहते हैं। लेकिन गेंद पड़कर अंदर की तरफ आई और स्टंप्स पर जाकर टकराई। गेंद इतनी तेज़ थी की महाराज को प्रतिक्रिया करने का बहुत कम समय मिला और उनके स्टंप्स उड़ गए।